• ads

    Thursday 18 April 2019

    Realme U1 और Realme 2 Pro खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, लिमिटेड समय के लिए मिल रहा है यह खास ऑफर


    Oppo के सब ब्रांड Realme के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Realme U1 और Realme 2 Pro खरीदने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। इन दोनों मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन की कीमत में हाल ही में कटौती की गई थी। अब, इस स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर्स को नो कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। Realme U1 को ड्यू ड्रॉप नॉच फीचर के साथ पिछले साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन का एक और वेरिएंट हाल ही में लॉन्च किया गया है। वहीं, Realme 2 Pro को भी पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 4GB/6GB/8GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की नई कीमत, फीचर्स और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में Realme ने Bajaj Finserv के साथ मिलकर नो कॉस्ट EMI ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत Realme U1 और Realme 2 Pro को 30 अप्रैल 2019 तक खरीदने पर यूजर्स को नो कॉस्ट EMI ऑफर दिया जाएगा। Realme U1 के 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत Rs 10,499 है जबकि 3GB/64GB वेरिएंट की कीमत Rs 12,499 है। Realme 2 Pro की शुरुआती 4GB वेरिएंट की कीमत Rs 12,490 है। इसके 4GB वेरिएंट की कीमत Rs 14,490 है, जबकि 8GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,490 है। Realme U1 के दोनों वेरिएंट्स Rs 1,050 और Rs 1,250 की कीमत के साथ नो कॉस्ट EMI में उपलब्ध है। Realme 2 Pro के तीनों वेरिएंट क्रमश: Rs 1,249, Rs 1,449 और Rs 1,832 की कीमत के साथ नो कॉस्ट EMI में उपलब्ध है।
    Realme U1 के फीचर्स
     
    Realme U1 के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.3 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन वाटरड्रॉप या ड्यूड्रॉप नॉच फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Realme 2 Pro के फीचर्स
     
    Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है

    No comments:

    Post a Comment